Real Story - Part II

दोस्तों यह कहानी का दूसरा पार्ट है। अगर जिसने पहला पार्ट नहीं पढ़ा है उसके लिए मैं पहले पार्ट की कहानी का लिंक निचे दे दूंगा आपलोग उसपर क्लिक कर के पहले पार्ट को पढ़ सकते हैं। 

उस लड़के के स्कूल से उस की नई जन्म दिन की तारीख 4 फरवरी 1996 तय की गई। और उसका दाख़िला पहली कक्षा में हो गया। उस स्कूल में पहली कक्षा के नीचे कोई कक्षा नहीं थी जिसके कारण उसकी पढाई पहली कक्षा से शुरू हुई। 

सामान्यतः बच्चे अपनी पढाई की शुरुआत नर्सरी से करते है। मगर इस स्कूल में ना तो नर्सरी थी और ना ही केजी उसका स्कूल एक कमरे का था जो की तालाब के किनारें स्थित था। 

स्कूल जाने का दिन आया उसकी माँ उसे स्कूल  के लिए तैयार कर रही थी। जैसा की मैंने बताया था अपने पहले पार्ट में वो बहुत ही गरीब था। 

उसकी माँ ने उसे हाफ़ पैंट और एक फटा हुआ सर्ट पहना दिया और उसके हाथ में एक प्लास्टिक का बैग ( जिसे वे लोग झोला बोलते है ) पकड़ा दिया जिसमे एक नोटबुक, एक पेंसिल और एक खाने की थाली थी। ना पैरो में चप्पल और ना कांधे पैर स्कूल बैग। 






जब वह स्कूल जाने के लिए घर से निकला तो रास्ते में उसने एक लड़के को देखा जिसके पास एक खूबसूरत स्कूल बैग और अच्छी स्कूल यूनिफार्म थी। वह सोचने लगा की उसे भी ये सब अच्छी चीजें जैसे की जूता, बैग और एक अच्छी सी ड्रेस चाहिए। इस सोच के साथ वह स्कूल गया।  उस लड़के का पहला दिन स्कूल में था और आपलोग समझ सकते है की किसी का पहला दिन स्कूल में कैसा जाता  है। आगे की कहानी अगले पार्ट में बताऊंगा। ..... धन्यवाद। Real Story - Part I




  -------------------- ENGLISH TRANSLATION ----------------------


Friends, this is the second part of the story. If you have not read the first part, for that I will give you the link below of first part, you can click on it and read the first part of the story.

The boy's new date of birth was 4 February 1996 from his school. And he got admission in first Std. There was no class below the first Std. in that school, due to which his studies started from the first Std.

Generally, children start their studies from nursery. But there was neither nursery nor KG in his school. His school was of a room which was situated on the banks of the pond.

The day came to school, her mother was preparing him for school. As I told you in my first part he was very poor.

His mother put him in half-pants and a torn cert and held a plastic bag in his hand, which contained a notebook, a pencil, and a  plate. No slippers in the feet, no school bags on the shoulders.







When he left home to go to school.On his way to school, he saw a boy who had a beautiful school bag and a good school uniform. He started thinking that he too needed all these good things like shoes, bags and a nice dress. With this thinking he went to school. The first day of that boy was in school and you can understand how someone's first day goes to school. I will tell the further story in the next part. ..... Thank you.  Real Story - Part I

Comments

  1. ज्यादा इंतजार मत कराइए

    ReplyDelete
  2. अद्भुत,अविश्वसनीय मेरे मित्र।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Real Story - Part VIII

Real Story - Part IX

Real Story - Part VII