Real Story - Part VIII

दोस्तों यह कहानी का आठवां पार्ट है अगर आपलोगो ने पहले के पार्ट नहीं देखे है तो मैं अपने वेबसाइट का लिंक कहानी के अंत में दे दूंगा। आपलोग उस लिंक पर क्लिक कर के मेरे सारे ब्लोग्स के आर्टिकल्स पढ़ सकते है। दोस्तों अगर यह कहानी आपलोगो को अच्छी लगे तो मेरे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। 

Garbage

उस लड़के को इलेक्ट्रॉनिक्स के चीजों में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी।  वह किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों से उसके पार्ट्स जैसे की मोटर, चुम्बक, LED Bulb, इत्यादि सारे निकाल लेता था और अपने बैग में रख लेता था। वह लड़का उस समय पांचवी या छठी में था जिस समय उसने ख़राब रेडियो के बैटरी से गोबर गैस बनाता था और उससे LED Bulb जलाता था। वो कहते है न की 

LED


PRACTICAL KNOWLEDGE IS ALWAYS BETTER THAN THEORETICAL KNOWLEDGE.

 उस समय वह Theoretically कुछ भी नहीं जनता था की कैसे गोबर गैस काम करता है और क्या Mechanism होता है, कुछ भी नहीं पता था।  एक दिन की बात है सरस्वती पूजा का दिन था और उसके स्कूल में मूर्ति बिठाई गयी और सजावट के लिए शिक्षक ने बच्चो को ही बोला। 

Festival

अब सारे बच्चे सजावट के काम में लग गए और शाम होते - होते सजावट का काम भी पूरा हो गया। अगले दिन वह लड़का अपने इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान को अपने बैग में रख के लाया था।  उसने इस सामान से कुछ और सजावट करने का सोचा। उसने मोटर से एक चक्र बनाया और मूर्ति के सर के पीछे लगा दिया और LED Light को मूर्ति के चारो तरफ लगा दिया। 

Decoration

अगले दिन शिक्षक ने देखा तो बहुत तारीफ की उस लड़के की और उस दिन से वह शिक्षक के नजर में एक अच्छे लड़के की वर्ग में आने लगा। यह तारीफ सुन कर उस लड़के का मन बहुत खुश हुआ। अब उस लड़के को इन सब चीजों में और भी मन लगने लगा और वह डिवाइस इकट्ठा करने में लग गया। 

उसको कुछ पार्ट कचरे के दुकान में मिलता था तो कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान में और कुछ तो वह लड़का किसी के डिवाइस को तोड़ कर निकाल लेता था😂😂😂। उसके पास बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक्स के वस्तु इकठ्ठा हो गया। एक दिन की बात है जब उसके घर की बैटरी जिससे TV चलती थी, ख़राब हो गयी थी तो उसने सोचा चलो मैं कोशिश कर के देखता हु अगर ठीक हो गयी तो सब तारीफ करेंगे 😂😂😂 नहीं तो इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान में जा कर ठीक करा लूंगा। 

Garbage

उसे कुछ पता तो था नहीं की कैसे इसे ठीक करना है फिर भी उसने कोशिश की मगर ठीक होने के बजाय वह बैटरी और ख़राब हो गयी 👎😉। उस लड़के के पिताजी ने उसे बहुत डाटा क्युकी उस लड़के के कारण वह बैटरी और ख़राब हो गयी थी। 

उस लड़के का एक दोस्त था जिसका घर बैटरी रिपेयर करने वाले के पास था और उसका दोस्त भी जनता था की कैसे बैटरी रिपेयर होती है। अगले दिन स्कूल में वह लड़का अपने दोस्त से बात करते हुए बोलता है की मेरी बैटरी ख़राब हो गयी है तो तू मेरी मदद करेगा। 

उसने लम्बी लम्बी हाकते हुए बोला दोस्त मैं खुद ठीक कर दूंगा तू परेशान मत हो। अगर नहीं ठीक हुआ तो नया बैटरी बनाऊगा मैं तेरे लिए 😆😆😆मगर वह लड़का जनता था की उसका दोस्त झूठ बोल रहा है फिर भी उसने अपनी ख़राब बैटरी उसे दे दी और बोला 10 दिन के बाद आकर ले जाऊंगा। 

Angry

जब 10 दिन के बाद उस लड़के ने अपने दोस्त से पूछा बैटरी के बारे में तो उसके दोस्त ने बोला अभी नहीं हुआ है एक सप्ताह और लगेगा ठीक होने में। मगर धीरे -धीरे कर के उसके दोस्त ने एक महीना लगा दिया और कुछ काम भी नहीं किया। वह लड़का बहुत गुस्सा हुआ 😠😠😠अपने दोस्त पर और बैटरी लेकर अपने घर आ गया। उसके पिताजी ने फिर से उस लड़के को बहुत डाटा। वह लड़का मायूस होकर उस बैटरी को कचरे वाले घर में जा कर रख दिया। दोस्तों आगे की कहानी मैं अपने अगले पार्ट में बताऊंगा। धन्यवाद ! MyWebsite


ENGLISH TRANSLATION

Friends, this is the eighth part of the story, if you have not seen the earlier part, then I will give a link to my website at the end of the story. You can click on that link and read all my blog articles. Friends, if you like this story, then do not forget to follow my blog.

Garbage

The boy was very much interested in electronics gadgets. He would take out all his parts from any electronic equipment such as motor, magnet, LED bulb, etc. and keep it in his bag. The boy was in the fifth or sixth grade at that time, when he made cow dung gas from a useless radio battery and lit the LED bulb from it. 

LED


PRACTICAL KNOWLEDGE IS ALWAYS BETTER THAN THEORETICAL KNOWLEDGE.


 At that time, he did not know theoretically how cow dung gas works and what the mechanism is, nothing was known. One day it was the day of Saraswati Puja and the statue was placed in his school and the teacher only spoke to the children for decoration.

Decoration

Now all the children got engaged in the work of decoration and by the evening, the decoration work was also completed. The next day, the boy brought his electronics gadgets in his bag. He thought of decorating something else with this item. He made a chakra from the motor and put it behind the head of the statue and put LED light all around the statue.

Festival

The next day, the teacher saw and praised the boy very much. And from that day he started coming in the category of a good boy in the eyes of the teacher. The boy was very happy to hear this compliment. Now that boy began to feel more mind in all these things and he started collecting the gadgets.


He used to get some parts of the gadgets from the garbage shop, some in the electronics shop, and some of them would break the device of someone😂😂😂. He got a lot of electronics items collected. One day when the battery which is used to play the TV in his house was damaged. He thought let me try and see if all goes well, everyone will appreciate 😅😅😅it. Otherwise, I will go to the electronics shop and get it fixed.

Garbage

He did not know how to fix it, yet he tried, but instead of recovering, the battery deteriorated further👎😕. The boy's father scolded him a lot because that battery had worsened due to that boy.


The boy had a friend whose home was near the battery repairman and his friend also knew how to repair the battery. The next day at school, the boy talks to his friend and says that my battery is damaged, will you help me.


He said friend, I will fix the battery myself, don't worry. If not repaired, I will make a new battery for you😃😃, but that boy was aware that his friend is lying, yet he gave his useless battery to him and said that he will come after 10 days.

Angry

When the boy asked his friend after 10 days about the battery, his friend said that it will take another week to repair. But slowly, his friend spent a month and did nothing. The boy got very angry 😠😠😠with his friend and came to his house with a battery. His father again scolded the boy a lot. The boy despairingly left that battery in the garbage house. Friends, I will tell the next story in my next part. Thank you! My Website

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Real Story - Part IX

Real Story - Part VII