Real Story - Part VII

दोस्तों यह कहानी का सातवा पार्ट है अगर आपलोगो ने पहले के पार्ट नहीं देखें है तो मैं अपने वेबसाइट का लिंक कहानी के अंत में दे दूंगा। आप उस लिंक पर क्लिक कर के मेरे सारे ब्लोग्स के आर्टिकल पढ़ सकते है। दोस्तों अगर ये कहानी आपलोगो को अच्छी लगे तो मेरे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। 

समय बीतता गया और समय के साथ उसका पढाई करने की इक्षा कम होती गयी। वो लड़का स्कूल आता और जैसे ही अटेंडेंस होती वह स्कूल से निकल जाता और अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने और घूमने चला जाता था। 

Playing in River

जब लंच का समय होता तो वो और उसके दोस्त स्कूल में आते और खाना खा के फिर से खेलने निकल जाते थे। शाम होते ही वो लोग आ जाते थे और स्कूल की छुट्टी होती और वो लोग अपने अपने घर चले जाते थे। 


उस स्कूल के अधिकतर बच्चे ऐसे ही करते थे और शिक्षक भी कुछ नहीं बोलते थे क्युकी उनको भी आराम करने का समय मिल जाता था। उस स्कूल के ज्यादातर बच्चे छोटे से उम्र से ही काम करते थे स्कूल तो सिर्फ बहाना था खाने का और सरकार के तरफ से जो भी पैसे या कपड़े मिलते थे उसे लेने का। 

इस लड़के का एक दोस्त था जो स्कूल के समय पर भी आइस-क्रीम बेचता था। इस लड़के ने उससे बोला की मैं भी चलूँगा तेरे साथ आइस-क्रीम बेचने। उसका दोस्त मान गया, वह लड़का स्कूल आता और अटैंडेंस बना के स्कूल के समय में ही अपने दोस्त के साथ आइस-क्रीम बेचने चला जाता था। 


और यह बात उस लड़के के परिवार को आज तक नहीं पता है क्युकी इस लड़के ने सब से छुपा के ये काम किया था। इस लड़के ने बाइक रिपेरिंग के दुकान में भी काम किया था। 

Child Labour

एक दिन वह एक प्राइवेट स्कूल के सामने आइस-क्रीम बेच रहा था उस लड़के के दोस्त ने बोला मैं थोड़े समय में आता हु जबतक तू इस आइस-क्रीम के ठेले पर ध्यान रखना और कोई भी ग्राहक आये तो उसे आइस-क्रीम दे देना। 

उसका दोस्त कुछ समय बोल के एक घण्टे बाद आया जबतक उस लड़के ने 70 % आइस-क्रीम बेच भी दी। जब भी वह लड़का किसी प्राइवेट स्कूल के बच्चे को देखता था तो सोचता था की ये बच्चे कितने होशियार होंगे कास मैं भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ता। 

Think

मगर वह गलत था और एक बात हमेशा याद रखिये सफल वही होता है जिसके पास किसी भी काम को करने का कोई कारण हो

msg.

इस लड़के ने एक बार अपने बहन से कहा की अगर मैं प्राइवेट स्कूल में होता तो मैं बहुत अच्छे से पढाई करता मगर जबाब सुनकर वह लड़का दंग रह गया उसको जबाब मिला की अगर मैं तेरे स्कूल में होती तो मैं अच्छे से पढाई करती। उसी दिन से उस लड़के ने बहाना बनाना बंद कर दिया। दोस्तों आगे की कहानी मैं अपने अगले पार्ट में बताऊंगा। धन्यवाद ! My Blogs


ENGLISH TRANSLATION

Friends, this is the seventh part of the story, if you have not seen the earlier part, then I will give a link to my website at the end of the story. You can read the articles of all my blogs by clicking on that link. Friends, if you like this story, then do not forget to follow my blog.


Time passed and with time his desire to study diminished. The boy would come to school and as soon as he had an attendance he would leave the school and go to bathe and roam in the river with his friends.

Playing in River

When it was lunchtime, he and his friends would come to school and eat and go out to play again. In the evening, those people used to come and school would end and those people used to go to their respective homes.


Most of the children of that school used to do the same and the teachers also did not say anything because they too had time to rest. Most of the children of that school used to work from a young age, the school was just an excuse to eat and take whatever money or clothes was received from the government.


The boy had a friend who also sold ice-cream at school time. This boy told him that I will also go to sell ice-cream with you. His friend agreed, that boy would come to school and make an attachment and go to sell ice-cream with his friend during school time.


And this boy's family does not know till date because this boy did this work by hiding from everyone. This boy also worked in a bike repairing shop.

Child Labour

One day he was selling ice-cream in front of a private school, the boy's friend said that I come in a short time till you take care of this ice-cream cart and sell the ice cream.


His friend came for an hour after speaking until the boy sold 70% ice-cream. Whenever that boy saw a child in a private school, he thought how smart these children would be, I wish I studied in private school.

Think

But he was wrong and always remember one thing. Success is the one who has a reason to do any work. 

msg.

This boy once told his sister that if I was in private school, I would study very well but Hearing the answer, that boy was stunned and he got the answer that if I was in your school, I would have studied well. From the same day, the boy stopped making excuses. Friends, I will tell the next story in my next part. Thank you! My Blogs

Comments

Popular posts from this blog

Real Story - Part VIII

Real Story - Part IX