Posts

Showing posts from September, 2020

Real Story - Part VIII

Image
दोस्तों यह कहानी का आठवां पार्ट है अगर आपलोगो ने पहले के पार्ट नहीं देखे है तो मैं अपने वेबसाइट का लिंक कहानी के अंत में दे दूंगा। आपलोग उस लिंक पर क्लिक कर के मेरे सारे ब्लोग्स के आर्टिकल्स पढ़ सकते है। दोस्तों अगर यह कहानी आपलोगो को अच्छी लगे तो मेरे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले।  Garbage उस लड़के को इलेक्ट्रॉनिक्स के चीजों में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी।  वह किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों से उसके पार्ट्स जैसे की मोटर, चुम्बक, LED Bulb, इत्यादि सारे निकाल लेता था और अपने बैग में रख लेता था। वह लड़का उस समय पांचवी या छठी में था जिस समय उसने ख़राब रेडियो के बैटरी से गोबर गैस बनाता था और उससे LED Bulb जलाता था। वो कहते है न की  LED PRACTICAL KNOWLEDGE IS ALWAYS BETTER THAN THEORETICAL KNOWLEDGE.  उस समय वह Theoretically कुछ भी नहीं जनता था की कैसे गोबर गैस काम करता है और क्या Mechanism होता है, कुछ भी नहीं पता था।  एक दिन की बात है सरस्वती पूजा का दिन था और उसके स्कूल में मूर्ति बिठाई गयी और सजावट के लिए शिक्षक ने बच्चो को ही बोला।  Festival अब सारे बच्चे सजावट के काम में लग गए और शाम होते - होत