Real Story - Part VI

दोस्तों ये कहानी का छठा पार्ट है अगर आपलोगो ने पहले के पार्ट नहीं पढ़े है तो आप मेरे वेबसाइट पर जा कर पढ़ सकते है। मैं अपने वेबसाइट का लिंक कहानी के अंत में दे दूंगा आप उस पर क्लीक कर के पहले के पार्ट पढ़ सकते है। दोस्तों अगर ये कहानी आपलोगो को अच्छी लगे तो मेरे ब्लॉग को फॉलो करना न भूले। धीरे - धीरे उसके दोस्तों की संख्या बढ़ती गयी और वो लड़का अब स्कूल में पढाई के साथ - साथ खूब मस्ती भी करने लगा। परीक्षा का दिन नजदीक आने लगा मगर उस लड़के को कोई टेंशन नहीं होता था क्युकी परीक्षा को कोई भी गंभीर रूप से नहीं लेता था। सब जानते थे की अगर नहीं भी कुछ लिखा तो सब बच्चो को पास कर दिया जायेगा। Exam परीक्षा का दिन आया सब लोगो को प्रश्न पत्र बाट दिया गया और शिक्षक अपने कुर्सी पर स्वेटर बुनती बैठ गयी। सब बच्चे एक - दूसरे से देख - देख कर लिखने लगे। ऐसे ही सारे परीक्षा हुए और अंतिम परीक्षा में सरकार के तरफ से कोई सरकारी कर्मचारी देखने आता था तो शिक्षक ने सब बच्चो को चेतावनी पहले ही दे दी थी। Fun Time परीक्षा खत्म हुई और सारे बच्चे अपने - अपने घर चले गए। अंतिम परीक...