Real Story - Part V

दोस्तों ये कहानी का पांचवा पार्ट है अगर आपलोगो ने पहले के पार्ट नहीं देखे है तो आप मेरे वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है। मैं अपने वेबसाइट का लिंक निचे दे दूंगा आप उसपर क्लिक कर के पढ़ सकते है। दोस्तों अगर ये स्टोरी अगर आपको अच्छी लगे तो मेरे ब्लॉग को फॉलो करना न भूले। स्कूल का तीसरा दिन, उस दिन सारे बच्चो को 1 से लेकर 100 तक याद करने के लिए दिया और बोला की 2 घण्टे में याद करके सारे क्लास के सामने सुनाना है। सारे बच्चे याद करने में लग गए, शिक्षक का चेहरा देखकर ही बच्चे घबरा जाते थे 😟😟और उसपर से ये टास्क पूरा करना। उस समय उस बच्चे के दिमाग में पहली बार ये ख्याल आया की पढाई किसने और क्यों बनाई। 😂😂😂 2 घण्टे के बाद अब बारी आई क्लास के सामने सुनाने की एक - एक कर के सभी को आगे जाकर वो गिनती सुनानी थी। एक बच्चा आगे गया और सुनाना शुरू किया मगर वो 20 तक भी अच्छे से नहीं सुना पाया 😅😅😆 फिर तो उसकी जो धुनाई हुई 😂😂 जिन बच्चो को याद भी हुआ होगा वह उस पिटाई को देखकर सारे गिनती भूल गए होंगे। धीरे धीरे सारे बच्चे मुर्गे बनने लगे 😂😆😅 मगर उस दि...